भरो ना झोली श्याम
भरो ना झोली श्याम(Bharo Na Jholi Shyam Lyrics in Hindi )- Bhavishya Sikri Shyam Bhajan -
Song: Bharo Na Jholi Shyam Lyrics in HindiSinger: Bhavishya Sikri - 9718727714Music: Sahni BrothersRecording: DSb Dhaani StudioMix-Master: SandyLyricist: Jay Kumar AlbelaSpecial Thanks: Rishabh Goyal, DadriBlessings: Mata-PItaVideo: Vaid ProductionCategory: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)Producers: Amresh Bahadur, Ramit MathurLabel: Yuki
भरो ना झोली श्याम(Bharo Na Jholi Shyam Lyrics in Hindi )-
आजा बाबा आजा अब तो और न तू तरसानिकले आँख से आंसू जैसे सावन है बरसादुनिया से मैं हार के आया बाबा तेरे द्वारेमैंने सुना है खाटू में तुम हारे के हो सहारेभरो ना झोली श्याम पुकारूँ तुमको श्यामसांवरे ........सांवरे.............जिन जिन को मैंने अपना माना कोई ना साथ निभाएतू ही बता ना बाबा अब हम किससे आस लगाएतेरे प्रेमी बन के हम गुणगान तेरा ही गायेंतुझसे ना मांगे तो झोली और कहाँ फैलाएंभरो ना झोली श्याम पुकारूँ तुमको श्यामनिर्धन निर्बल मैं तो बाबा जैसा भी हूँ तेरादेख के दुनिया ताना मारे संकट ने है घेराभव से बाबा पार लगदे नैया झोंके खायेतुझसे ना मांगे तो झोली और कहाँ फैलाएंभरो ना झोली श्याम पुकारूँ तुमको श्यामसांवरे ........सांवरे.............झूठी नहीं अदालत तेरी झूठी दुनिया साड़ीमेरा भविष्य संवारने वाला तू ही श्याम मुरारीजय कुमार पर कृपा कर दे तुझसे आस लगाएंतुझसे ना मांगे तो झोली और कहाँ फैलाएंभरो ना झोली श्याम पुकारूँ तुमको श्याम
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks