भरो ना झोली श्याम

Suraj


भरो ना झोली श्याम


भरो ना झोली श्याम(Bharo Na Jholi Shyam Lyrics in Hindi )- Bhavishya Sikri Shyam Bhajan - 

Song: Bharo Na Jholi Shyam Lyrics in Hindi 
Singer: Bhavishya Sikri - 9718727714
Music:  Sahni Brothers
Recording: DSb Dhaani Studio
Mix-Master: Sandy
Lyricist: Jay Kumar Albela
Special Thanks: Rishabh Goyal, Dadri
Blessings: Mata-PIta
Video: Vaid Production
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

भरो ना झोली श्याम(Bharo Na Jholi Shyam Lyrics in Hindi )- 


आजा बाबा आजा अब तो और न तू तरसा
निकले आँख से आंसू जैसे सावन है बरसा 
दुनिया से मैं हार के आया बाबा तेरे द्वारे
मैंने सुना है खाटू में तुम हारे के हो सहारे
भरो ना झोली श्याम पुकारूँ तुमको श्याम 
सांवरे ........सांवरे.............

जिन जिन को मैंने अपना माना कोई ना साथ निभाए
तू ही बता ना बाबा अब हम किससे आस लगाए 
तेरे प्रेमी बन के हम गुणगान तेरा ही गायें 
तुझसे ना मांगे तो झोली और कहाँ फैलाएं 
भरो ना झोली श्याम पुकारूँ तुमको श्याम 

निर्धन निर्बल मैं तो बाबा जैसा भी हूँ तेरा 
देख के दुनिया ताना मारे संकट ने है घेरा
भव से बाबा पार लगदे नैया झोंके खाये 
तुझसे ना मांगे तो झोली और कहाँ फैलाएं 
भरो ना झोली श्याम पुकारूँ तुमको श्याम 
सांवरे ........सांवरे.............

झूठी नहीं अदालत तेरी झूठी दुनिया साड़ी 
मेरा भविष्य संवारने वाला तू ही श्याम मुरारी 
जय कुमार पर कृपा कर दे तुझसे आस लगाएं 
तुझसे ना मांगे तो झोली और कहाँ फैलाएं 
भरो ना झोली श्याम पुकारूँ तुमको श्याम


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !