म्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई ना
म्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई ना (Baba Jaisa Koi Na Lyrics in Hindi ) - Khatu Shyam Bhajan Amit Kalra Meetu - BhaktiLok
Song: Baba Jaisa Koi Na Lyrics in HindiSinger: Amit Kalra MeetuMusic: GRP BrosLyricist:Direction: Kaka Ji JhankiArtist: Sachin Dance GroupCamera: Anil Kumar (A.P. films)Editing: Sumit SanwariyaCategory: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)Producers: Amresh Bahadur, Ramit MathurLabel: Yuki
म्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई ना (Baba Jaisa Koi Na Lyrics in Hindi ) -
इस खाटू वाले की कृपा का तोड़ कोई नाम्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई नाकोई ना भई कोई ना बाबा जैसा कोई नायो भोला भाला मुखड़ा और संग में सजे मुरलियाथोड़ नूण राई वारो कहीं लग ना जाए नजरियाजिस पे कृपा कर दे उसने कोड कोई नाम्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई नाकोई ना भई कोई ना बाबा जैसा कोई नातीखे तीखे से नैना ये नैन बड़े मतवारेजादू सा कोई चलाते ये हैं बड़े जादूगरजो डूब इनमें फिर चलता ज़ोर कोई नाम्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई नाकोई ना भई कोई ना बाबा जैसा कोई नाजो खाटू में आ जाता वो फिर कहीं ना जाताजो खाली हाथों आता वो खाली हाथ ना जाताइसके होते फिर किसी की लोड कोई नाम्हारे बाबा जैसा इस दुनिया में होर कोई नाकोई ना भई कोई ना बाबा जैसा कोई ना
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks