रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ | Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaz Lagata hu Lyrics in Hindi | Sad Shyam Bhajan | Shyam Salona - BhaktiLok
रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ | Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaz Lagata hu Lyrics in Hindi | Sad Shyam Bhajan | Shyam Salona
क्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँअपने इस सेवक पर इतना ना ज़ुलम करोकमज़ोर बड़ा हूँ मैं थोड़ा तो रहम करोकैसे अब क्या मैं करूँ कुछ समझ ना पाटा हूँक्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँकरके कोशिश लाखों आखिर मैं हार गयादुनिया पूछे मुझसे कहाँ तेरा यार गयाआने वाला है तू दिल को समझाता हूँक्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँउल्फत में छोड़ दिया तुमने क्यों साथ मेराक्या तरस नहीं आया यूँ देख के हाल मेरामाधव तेरे चरणों में दुःख अपने सुनाता हूँक्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँ
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks