हारे का सहारा है तू श्याम हमारा है | Haare Ka Sahara Hai Tu Shyam Hamara Hai Lyrics | Khatu Shyam Sad Bhajan | Vipin Aggarwal - BhaktiLok
हारे का सहारा है तू श्याम हमारा है | Haare Ka Sahara Hai Tu Shyam Hamara Hai Lyrics | Khatu Shyam Sad Bhajan | Vipin Aggarwal - BhaktiLok
हारे का सहारा है तू श्याम हमारा हैयाद तेरी जब सांवरे हमको आती है तो रुलाती हैदुनिया का हर रिश्ता लगता झूठा हैअपने प्रेमी से क्या तू भी रूठा हैतुझे भोग लगाऊं क्या मुझे खाने के लाले हैंतेरे दर कैसे आऊं मेरे पाँव में छले हैंये दुनिया गरीबी की मेरी हंसी उड़ाती हैआँख मेरी फिर भर भर नीर बहाती है ये बहाती हैमैंने सुना तू जग का पालनहारा हैखाटू नगरी में दरबार तुम्हारा हैतेरी शरण में आकर के सब कुछ मिल जाता हैरोटा हुआ आये जो हँसता हुआ जाता हैमेरे जीवन दीपक की तेरे हाथ में बाती हैयाद तुम्हारी जब जब मुझको आती है वो रुलाती हैअंत समय जब मौत का साया बैठा होहाथ तू फेरे सर पे पास में बैठा होविपिन तेरे चरणों में तेरा गुणगान करेगर फिर से जनम मिले खाटू दरबार मिलेजब मिला है जीवन तो फिर मौत भी आती हैयाद तेरी जब सांवरे हमको आती है वो रुलाती है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks