धन्यवाद् ( Dhanyawad Lyrics in Hindi ) - Khatu Shyam Bhajan | खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम by Pravesh Sharma - BhaktiLok
धन्यवाद् ( Dhanyawad Lyrics in Hindi ) - Khatu Shyam Bhajan | खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम by Pravesh Sharma -
धन्यवाद् उस प्रेमी का हमको जो खाटू लायाउसके लिए भी मांगो जिसने श्याम से मिलायाकृपा बनाये रखना सबपे ही बाबा हर दिनखाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदमखुशियों की हुई शुरुआत दूर होने लगे अब ग़मखाटू की इस माटी को माथे पे जो लगायाखोया हुआ भरोसा वापस है लौट आयाश्याम जैसा मीत मिला मुस्कुराने लगे अब हमखाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदमखाटू की इस धरती में कुछ तो है बात प्यारेहारे को जीत मिलती सच होते सपने सारेपीछे मुद के देखा ना कभी क्या थे क्या हो गए हैं हमखाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदमन स्वर्ग न ही बैकुंठ किसी लोक से है तुलनाखाटू में जन्म लेना देवो का भी है सपनामोहित की यही ख्वाहिश खाटू जी में निकले दमखाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदमखुशियों की हुई शुरुआत दूर होने लगे अब ग़म
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks