भावों के भूखे श्री श्याम | Bhaavon Ke Bhookhe Shri Shyam Lyric In Hindi | Khatu Shyam Bhajan | Pankaj Kumar Baid - BhaktiLok
भावों के भूखे श्री श्याम | Bhaavon Ke Bhookhe Shri Shyam | Khatu Shyam Bhajan | Pankaj Kumar Baid
श्री श्याम नाम की ज्योत जगा जो श्याम से लौ लगाते हैंखाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैंश्री श्याम...श्री श्याम.........श्री श्यामभावों के भूखे हैं भगवन बस भाव से ही आते हैंत्याग के मेवा दुर्योधन का साग विदुर घर खाते हैंध्रुव प्रह्लाद या जामिल को ये पल में पार लगाते हैंखाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैंश्री श्याम नाम की ज्योत जगा ..............विश्वास नहीं है गर तुझको एक बार बुला कर देख ज़राकर्मा मीरा और द्रोपदी नरसी ने बुलाया जिस तरहअपने भक्तों की आँखों में ये आंसू देख ना पाते हैंखाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैंश्री श्याम नाम की ज्योत जगा ..............होगी नहीं कभी हार तेरी ये हारे का सहारा हैछोड़ सिंहासन दौड़ पड़ा जब सुदामा ने पुकारा हैदिलबर पंकज और पार्थ कहे जो हर पल कृपा बरसाते हैंखाटू से चलकर बाबा उन भक्तों के घर आते हैं
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks