जग से हारे हुए श्याम प्रेमी की दास्तान | आंच नहीं आने देगा | Aanch Nahi Aane Dega Lyrics | Radhika Thakur - BhaktiLok
जग से हारे हुए श्याम प्रेमी की दास्तान | आंच नहीं आने देगा | Aanch Nahi Aane Dega Lyrics | Radhika Thakur
कर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देगातुझपे कोई संकट आये सबसे पहले खड़ा होगाश्याम भरोसे तू चलता जा मंज़िल तक ले जाएगाराह में कोई विपदा आई खुद उसको निपटाएगाबीच भंवर में फंसी जो नैया खुद ही किनारे लगा देगाकर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देगाजो भी अपने सब मतलब के देख के नज़र चुराते हैजब से मेरे दिन बदले हैं खुद घर अपने बुलाते हैंकर ले भरोसा इसकी कृपा पे क्या से क्या ये बना देगाकर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देगाहे माधव तुम इतने दयालु आज मुझे महसूस हुआबाल ना बांका हुआ उदित का जबसे तेरा हास हुआहो जा दीवाना श्याम धणी का साड़ी दुनिया घुमा देगाकर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देग
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks