श्याम नगरी में मकान होना चाहिये | Shyam Nagri Mein Makaan Lyrics in hindi | Shyam Bhajan | Chintu Aggarwal - BhaktiLok
श्याम नगरी में मकान होना चाहिये | Shyam Nagri Mein Makaan Lyrics in hindi | Shyam Bhajan | Chintu Aggarwal - BhaktiLok
मुझको तो बस मेरे श्याम बाबा चाहिये |श्याम नगरी में मकान होना चाहिये |बाबा तेरी नगरी में मकान होना चाहिये |हर दिन बाबा तेरे दर पे मैं आऊंगा |रोज सुबह शाम तेरे दर्शन पाऊंगा |मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिये |श्याम नगरी में मकान होना चाहिये ||हमको तो दिखता है एक ही सपना ||बाबा श्याम जपना और बाबा श्याम अपना ||श्यामकुंड में नहाकर तेरे दर पे मैं आऊंगा |जितने किए पाप मैने सब धो जाऊंगा ||मुझको तो बस बाबा प्यार तेरा चाहिये |श्याम नगरी में मकान होना चाहिये |ना पैसा लगता है , ना खर्चा लगता है ||जय - जय श्याम नाम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है ||तेरी ही किरपा से बाबा से सारा ये संसार है ||हम भक्तों पर भी तो बाबा तेरा आशीर्वाद है ||तेरी ही किरपा से मेरा काम होना चाहिए |तेरी ही किरपा से सारे काम होने चाहिए ||श्याम नगरी में मकान होना चाहिए ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks