श्याम मेरा जीवन गुलज़ार कर दे | Shyam Mera Jeevan Gulzar Kar De Lyrics in hindi | Heart Touching Bhajan | Toshi Kaur - BhaktiLok
श्याम मेरा जीवन गुलज़ार कर दे | Shyam Mera Jeevan Gulzar Kar De Lyrics in hindi | Heart Touching Bhajan | Toshi Kaur - BhaktiLok
मुझपे भी थोड़ा सा उपकार कर देश्याम मेरा जीवन भी गुलज़ार कर देदिल का ये सपना भी साकार कर देश्याम मेरा जीवन भी गुलज़ार कर देशरण में जो आया निभाया है तुमनेचरणों के काबिल बनाया है तुमनेदिल में मेरे तेरी लगन , गाऊं यूँ ही तेरे भजनखुशियों से झोली भी सरकार भर देश्याम मेरा जीवन भी गुलज़ार कर देसुना हमने सबसे दयालु बड़े होके भक्तों के संग में हमेशा खड़े होहोगा ख़तम कब इंतज़ार , चाहूँ प्रभु तेरा दीदारदयालु दया मुझ पे एक बार कर देश्याम मेरा जीवन भी गुलज़ार कर देथके हैं कदम भी हैं छोटे सहारेसिवा तेरे मोहन किसे हम पुकारेंइतना नहीं लो इम्तेहान, मुश्किल में है बेटे की जानमोहित के सर पे भी तू हाथ धर देश्याम मेरा जीवन भी गुलज़ार कर द
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks