तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया O Mere Saanwariya Lyrics in hindi | Shyam Bhajan | Nisha Soni - BhaktiLok
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया O Mere Saanwariya Lyrics in hindi | Shyam Bhajan | Nisha Soni - BhaktiLok
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरियाकुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे ओ मेरे सांवरियाओ मेरे सांवरिया .......ओ मेरे सांवरियातेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरियातुम तो दाता दया के हो सागरफिर भी खाली क्यों मेरी ये गागरमेरी ये गागरगुलशन मेरा खुशियों से तू सजा दे ओ मेरे सांवरियातेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरियाअवगुण लाखों हज़ारों कमी हैंखुद से हूँ नाखुश आँखों में नमी हैआँखों में नमी हैमुझे पापों से मुक्ति तू दिला दे ओ मेरे सांवरियातेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरियाकैसे चुकाऊं उधार तुम्हाराकैसे पाऊं प्यार तुम्हाराप्यार तुम्हारारंग प्रेम का मोहित पे तू चढ़ा दे ओ मेरे सांवरियातेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks