मुझको जो कुछ मिला बाबा तेरे दर से मिला | Mujhako Jo Kuchh Bhi Mila Baba Dar Se Mila Lyrics in hindi | Man Ka Meet Lyrics n hindi | Shyam Bhajan | मन का मीत | by Sheetal Pandey - BhaktiLok
Man Ka Meet | Shyam Bhajan | मन का मीत | by Sheetal Pandey| मुझको जो कुछ मिला बाबा तेरे दर से मिला
ओ बाबा .............ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिलामुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिलाओ बाबा .............बन के मन का मीत मेरे मुझको मिला तूतुमने पोंछ डाले मेरी अँखियो के आंसूओ बाबा हाय .............ओ बाबा सर पे हाथ धार के दिया मुझे हौंसलामुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिलाओ बाबा .............रूठा ज़माना एक तू ही नहीं रूठामुझसे है बाबा तेरा दर नहीं छूटाओ बाबा हाय .............ओ बाबा दर तेरे आने का ना टूटा सिलसिलामुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिलाओ बाबा .............रोमी को तेरे रहते कुछ ना कमी हैबड़ी मौज से कटरही ज़िन्दगी हैओ बाबा हाय .............ओ बाबा भक्ति का तेरी पाया ऐसा सिलामुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिलाओ बाबा ............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks