मुझको जो कुछ मिला बाबा तेरे दर से मिला | Mujhako Jo Kuchh Bhi Mila Baba Dar Se Mila Lyrics in hindi | Man Ka Meet Lyrics n hindi | Shyam Bhajan | मन का मीत | by Sheetal Pandey - BhaktiLok

Suraj


मुझको जो कुछ मिला बाबा तेरे दर से मिला | Mujhako Jo Kuchh Bhi Mila Baba Dar Se Mila Lyrics in hindi | Man Ka Meet Lyrics n hindi | Shyam Bhajan | मन का मीत | by Sheetal Pandey - BhaktiLok


Man Ka Meet | Shyam Bhajan | मन का मीत | by Sheetal Pandey| मुझको जो कुछ मिला बाबा तेरे दर से मिला


ओ बाबा .............
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला 
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला
ओ बाबा .............

बन के मन का मीत मेरे मुझको मिला तू 
तुमने पोंछ डाले मेरी अँखियो के आंसू
ओ बाबा हाय .............
ओ बाबा सर पे हाथ धार के दिया मुझे हौंसला 
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला
ओ बाबा .............

रूठा ज़माना एक तू ही नहीं रूठा 
मुझसे है बाबा तेरा दर नहीं छूटा 
ओ बाबा हाय .............
ओ बाबा दर तेरे आने का ना टूटा सिलसिला 
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला
ओ बाबा .............


रोमी को तेरे रहते कुछ ना कमी है 
बड़ी मौज से कटरही ज़िन्दगी है 
ओ बाबा हाय .............
ओ बाबा भक्ति का तेरी पाया ऐसा सिला 
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला
ओ बाबा ............


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !