Bhagwa Dhwaj | भगवा ध्वज | Hanuman JI Latest Bhajan ( Hanuman Jayanti Special) by Sumitra Banerjee - BhaktiLok
Bhagwa Dhwaj | भगवा ध्वज | Hanuman JI Latest Bhajan ( Hanuman Jayanti Special) by Sumitra Banerjee
राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैंहाथों में लेकर बजरंग बली भगवा ध्वज लहराते हियँराम की सेना का बन कर के नायक....................लंका पे करने को चढ़ाई राम जी की सेना चली हैअगुवाई बानरों की करते देखो चले बजरंग बली हैयही चले मन में ठाने मैया सीता जी को लाने जोश ए जूनून में सभीदेख के उत्साह सेना की अपने राम लखन मुस्काते हैंराम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैंसुग्रीव नल नील भी विजय लक्ष्य अपने मन में लेकरचलते सभी शान से साहस एक दूजे को देकरलक्ष्य एक ही है यही बात मिल के सब ने कही तोड़ेंगे घमंड रावण काललकार सुन के राम जी की सेना का राक्षस सभी घबराते हैंराम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैंखुश होके सारे देवता हैं फूलों की वर्षा करते इन परनंगे पाँव प्रभु राम के मिलके सभी चूमते हैं कंकरदृश्य बड़ा पावन है अति मन भावन है , धरती की जय घोष सेजय श्री राम का विजय जैकारा कुंदन सब मिलके लगाते हैंराम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks