जब पलकें खोलूं श्याम तेरा चेहरा नज़र आये | Jab Palake Kholu Shyam Tera Chehra Nazar Aa Aaye | Shyam Bhajan Hemant Aggarwal - BhaktiLok
जब पलकें खोलूं श्याम तेरा चेहरा नज़र आये | Jab Palake Kholu Shyam Tera Chehra Nazar Aa Aaye | Shyam Bhajan Hemant Aggarwal - BhaktiLok
खाटू की गलियों में मेरा डेरा बस जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
तेरी चाहत में ओ श्याम पागल से बन जाएँ
मेरे श्याम ...........मेरे श्याम
तेरी चाहत में ओ श्याम पागल से बन जाएँ
मन में विश्वास लिए तेरे भजनो को गायें
तू खुश हो जाए तो मेरा मन भी खिल जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
तू बैठा मंदिर में हर पल ही मुस्काये
मेरे श्याम ...........मेरे श्याम
तू बैठा मंदिर में हर पल ही मुस्काये
तेरी मोरछड़ी बाबा भगतों पर लहराए
नीले की टप टप भी मीठी सी सुन जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
दर दर से भटक कर जो खाटू में आ जाएँ
मेरे श्याम .........मेरे श्याम
दर दर से भटक कर जो खाटू में आ जाएँ
किस्मत अगर बिगड़ी हो पल भर में संवर जाए
हेमंत के भावों को फुर्सत से तू सुन जाए
प्रिया के भावो को फुर्सत से तू सुन जाए
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks