Khatu Ka Mera Saawarya | Shyam Bhajan | हारे का सहारा बन जाए खाटू का मेरा सांवरिया | Rohit Gulati - BhaktiLok
Khatu Ka Mera Saawarya | Shyam Bhajan | हारे का सहारा बन जाए खाटू का मेरा सांवरिया | Rohit Gulati
जिसे दुनिया हरायेउसे श्याम जितायेहारे का सहारा बन जाएकहतु का मेरा सांवरिया ..........जिसने भी मेरे श्याम से अर्ज़ी लगाईं हैसांवरिया ने पकड़ी उसकी कलाई हैये ही तो इनमे ख़ास है तोड़े ना विश्वास हैरोते को हंसाये खुशियां बरसाएजीवन गुलज़ार बनायेकहतु का मेरा सांवरिया ..........तू तो सारे जग का पालनहारा हैफिर क्यों ये प्रेमी जग से हारा हैक्यों ये हुआ मेरा हाल हैयही मेरा तुझसे सवाल हैजिसे जग ठुकराए उसे तू अपनायेयही सबकी जुबां पे आयेकहतु का मेरा सांवरिया ..........हाथों हाथ तू बांटे सबको परचा हैइसीलिए हर ज़ुबान पे तेरी चर्चा हैतेरा अनोखा प्यार हैप्यार भी ये बेशुमार हैडोरी प्रेम की बढाए तू तो रिश्ता निभाएप्रेम प्रेमियों का तू कहलायेकहतु का मेरा सांवरिया ..........हार के कुंदन श्याम शरण जो आता हैअपना बन कर बाबा साथ निभाता हैये देव बड़ा दिलदार हैकलयुग का अवतारा हैदुःख दर्द मिटाये सुख चैन ये लायेरोहित जीवन महकायेकहतु का मेरा सांवरिया ..........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks