birla mandir jaipur | बिड़ला मंदिर जयपुर | sangopang - BhaktiLok
birla mandir jaipur | बिड़ला मंदिर जयपुर | sangopang
बिड़ला मंदिर जयपुर के सबसे दर्शनीय स्थलों में से एक है। यह जेएलएन मार्ग पर मोती डूंगरी के विख्यात गणेश मंदिर की तलहटी में उंची जगह पर बना है। सफेद संगमरमर में बना यह मंदिर दूर से ही लोगों को आकर्षित करता है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें। पसंद आए तो चैनल शेयर व सबस्क्राइब जरूर करें। आभारी रहेंगे। हां तब तक आप जयपुर के अल्बर्ट हाल, डॉल म्यूजियम व पत्रिका गेट के बारे में हमारे वीडियो देख सकते हैं जिनके लिंक इस वीडियो के नीचे कमेंट बाक्स में दिए हैं। धन्यवाद!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks